EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

चित्रों पर पुष्पवर्षा कर किया अभिनंदन

  • 15-May-2020

लखनऊ, लोकसत्य उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज राजभवन के मुख्य द्वार के मार्ग पर चित्रकारों द्वारा बनाये गये कोरोना वारियर्स के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। राज्यपाल ने कहा कि देश एवं समाज की सेवा और अच्छा कार्य करने वालों का सम्मान करना तथा उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करना हमारा कर्तव्य है। कोरोना महामारी एवं उससे उत्पन्न गंभीर परिस्थितियों का डटकर सामना कर रहे हमारे चिकित्सक एवं सहायक स्टाफ, पुलिस, आवश्यक वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्ति और स्वच्छता कर्मचारी वास्तविक नायक हैं। कितने ही लोग अपने परिवार से सिर्फ इसलिये दूर हैं क्योंकि कोरोना के खिलाफ इस जंग में उन्होंने अपने कर्तव्य को प्राथमिकता दी। देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने तथा आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने में सभी लोगों को अपना योगदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने कार्यों को सम्पादित कर सरकार एवं समाज को सहयोग प्रदान करें। प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने भी पुष्प वर्षा कर सम्मान प्रकट किया। कार्यक्रम का आयोजन उम्मीद संस्था द्वारा किया गया था। इसके बाद राज्यपाल ने उम्मीद संस्था के गीत ‘गो कोरोना’ को भी लांच किया। गीत को संस्था के संस्थापक बलवीर सिंह मान तथा उप सचिव सुश्री आराधना सिंह सिकरवार द्वारा लिखा एवं तैयार किया गया है।