गढ़मुक्तेश्वर, लोकसत्य
जनपद हापुड़ के बृजघाट तीर्थनगरी में प्रवासियों का आना पाँचवें दिन भी लगातार जारी रहा। प्रशासन ने 53 बसों के द्वारा श्रमिकों को उनके गृह जनपदों को रवाना किया। जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुँच कर स्वम कमान संभाली हुई हैं। शनिवार को मंडलायुक्त और आईजी रेज मेरठ ने भी जनपद हापुड़ और अमरोहा के बॉर्डर का मुआयना कर जरुरी दिशा निर्देश दिए।
तीर्थनगरी ब्रजघाट में बाहर राज्यों से आने वाले प्रवासियों आगमन पांच वे दिन भी लगातार जारी रहा। श्रमिक प्रवासी ब्रजघाट पार्किंग में डेरा जमाये हुए हैं जिन को जिला प्रशासन बसों द्वारा उन के गृह जनपद जाने की वयस्था में लगा हुआ हैं। पांचवे दिन भी प्रशासन ने लगभग 53 बसों में लोगों को थर्मल स्कैनिंग करा कर उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया। कोरोना वायरस से बचाव हेतु समाजसेवी लोगों ने श्रमिकों को मास्क सैनिटाइजर आदि वितरण किए। नगर पालिका द्वारा तीर्थ नगरी के साथ-साथ संपूर्ण पार्किंग में सैनिटाइजर का छिड़काव कराया गया। बता दे जनपद अमरोहा की पुलिस आगे नहीं जाने दे रही है और श्रमिकों को वापसी हापुड़ जनपद में खदेड़ रही है। अमरोहा जनपद के गजरौला थाने की पुलिस की कार्यशैली के कारण शुक्रवार को भी बिहार जाने वाले लोगों से नोकझोंक हुई और जमकर हंगामा हुआ जिस पर दोनो जनपदों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। श्रमिकों का कहना था कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि जो लोग अपने अपने घरों को जा रहे हो उन्हें न रोका जाए के बावजूद इस के जनपद अमरोहा की पुलिस आगे के लिए नहीं जाने दे रही हैं जिस कारण मजबूर होकर तीर्थनगरी की पार्किंग में वक्त गुजरना पड़ रहा हैं। उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर ने कहा कि तीर्थनगरी की पार्किंग में जो भी प्रवासी या बाहरी लोग आकर रुक रहे हैं उन्हें बसों के द्वारा जिले तक छोड़ने की व्यवस्था पिछले चार दिनों से लगातार कराई जा रही है और आज पांचवे दिन भी लगभग 53 बसों में लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण करने के उपरांत पानी व भोजन देकर आगे के लिए रवाना किया गया।
जिलाधिकारी अदिति सिंह व पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने तीर्थनगरी की पार्किंग में बसो के द्वारा जा रहे लोगो से बातचीत की। डीएम ने कहा कि लोगो को सुचारू रूप से बिना किसी परेशानी के बसो के द्वारा रवाना किया जा रहा हैं। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, थानाध्यक्ष गढ राजपाल तोमर, थानाध्यक्ष बहादुरगढ़ मुकेश कुमार, ब्रजघाट चौकी प्रभारी सतपाल सिंह, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा अधीक्षक दिनेश भारती रहे।