EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

राहुल की नजर अब अमेठी पर

  • 26-May-2021

अमेठी। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल अपने-अपने रणनीति को जमीन तक पहुंचाने की कोशिश में जुट गए हैं। उधर, अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी ने भी एक बार फिर से अब जिले का रुख कर लिया है। अरसे तक यहां से सांसद रहे राहुल गांधी कोरोना वायरस के मद्देनजर जिले के हर घर को सैनिटाइज करवाएंगे। कांग्रेस के स्थानीय जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि अमेठी वासियों को किसी भी तरह की मेडिकल समस्या ना होने पाए, इसके लिए राहुल गांधी क्षेत्र के हर घर को सैनिटाइज करवाएंगे। सिंघल ने दावा किया कि इसके लिए 10000 लीटर सैनिटाइजर जल्द ही अमेठी पहुंचेगा। फिलहाल सैनिटाइजेशन के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। सिंघल ने बताया कि राहुल इससे पहले 21 मई को पांच ऑक्सीजन सांद्रक और 20 ऑक्सीजन सिलेंडर भेज चुके हैं वहीं आज 15 सांद्रक भेजे हैं। गौरतलब है कि अमेठी से तीन बार सांसद रहे राहुल गांधी को वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की स्मृति ईरानी के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। राहुल अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़े थे जहां उन्होंने जीत दर्ज की थी। अमेठी में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को लगभग 55000 वोटों से मात दी थी। चुनावी हार के बाद शायद ही अमेठी राहुल गांधी कभी गए हो।