EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक आज

  • 16-Jul-2021

नई दिल्ली। चुनाव के मद्देनजर यूपी भाजपा कार्यसमिति की बैठक शुक्रवार सुबह 11.30 बजे होने जा रही है। इस बैठक को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे। बैठक में मिशन-2022 पर चर्चा होने की सम्भावना है। जानकारी के अनुसार लखनऊ में पार्टी कार्यालय पर यह बैठक होगी। दिल्ली से ऑनलाइन माध्यम से कार्यकारिणी सदस्य, केंद्रीय नेता और प्रदेश के विभिन्न जिलों से कार्यसमिति के सदस्य इसमें शामिल होंगे।  पहले सात जुलाई को प्रस्तावित थी बैठक बता दें कि पहले भाजपा कार्यसमिति की बैठक सात जुलाई को होने वाली थी लेकिन केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार और पंचायत चुनावों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था और अब फिर से शुक्रवार को बैठक होगी। इस बैठक में नड्डा कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दे सकते हैं साथ ही हर विधानसभा क्षेत्रों के काम काज की जानकारी ले सकते हैं।