EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

इतिहास वह नहीं, जो गुलामी की मानसिकता रखने वालों ने लिखा

  • 17-Feb-2021

ग्रीन इंडिया बहराइच/लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश का इतिहास वह नहीं है जो भारत को गुलाम बनाने वाले और गुलामी की मानसिकता रखने वाले लोगों ने लिखा है बल्कि इतिहास वह है जो लोककथाओं के माध्यम से एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में स्थानांतरित होता है। बहराइच में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक का वर्चुअल शिलान्यास करने के बाद श्री मोदी ने कहा कि अपने पराक्रम से मातृ भूमि का मान बढ़ाने वाले महाराजा सुहेलदेव सरीखे कई राष्ट्र नायकों को इतिहास से दरकिनार कर दिया गया। उन्हें इतिहास में वह स्थान नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे। योगी सरकार के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में उत्तर प्रदेश में जो प्रयास हुए हैं उनका प्रभाव नजर आने लगा है। आज जिस राज्य में सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं, उसका नाम उत्तर प्रदेश है। विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित करने में यूपी देश के टॉप तीन राज्यों में जगह बना चुका है। प्रधानमंत्री ने कहा, हमारी कोशिश है कि हम देश के इन महापुरुषों का सम्मान करें। हमारे राष्ट्र नायकों के साथ इतिहास लिखने वालों ने जो अन्याय किया है, आज का भारत उसे सुधार रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ प्रदेश वासियों को सुविधाएं दी जा रही हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने महाराजा सुहेलदेव की याद में एक विशेष टिकट जारी करने के साथ ही एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन सुहेलदेव एक्सप्रेस भी चलाई थी।