नई दिल्ली। कोरोना से हाहाकार के बीच 4 मई के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 3.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.94 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। उधर, कोविड-19 वायरस ने जैसे ही अपना कहर बरपाना शुरू किया सरसों के तेल के दाम बढ़कर 200 रुपये के पार हो गया।
पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही देश के कई हिस्सों में पेट्रोल ने छलांग लगाकर 100 के आंकड़े को पार कर लिया है। 2 मई को चुनाव परिणाम आए। 4 मई के बाद से दिल्ली में पेट्रोल 3.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 2.94 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। उधर, कोविड-19 वायरस ने जैसे ही अपना कहर बरपाना शुरू किया सरसों के तेल के दाम बढ़कर 200 रुपये के पार हो गया।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोजाना सुबह 6 बजे बदलाव होता है। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम लगभग दोगुना हो जाता है। तेल कंपनियों के मुताबिक विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों के आधार पर रोज पेट्रोल, डीजल की कीमतों में बदलाव होता है।
देश के प्रमुख शहरों में आज का भाव देखा जाए तो आज दिल्ली में पेट्रोल 93.21 रुपये और डीजल 29 पैसे बढ़कर 84.07 रुपये प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 99.49 रुपये, डीजल 91.30 रुपये प्रति लीटर है। जबकि चेन्नई में पेट्रोल का रेट 94.86 रुपये, डीजल 88.87 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 93.27 रुपये और डीजल 86.91 रुपये प्रति लीटर है।
राजस्थान और एमपी के कुछ जिलों में पेट्रोल के दाम 100 के आंकड़े को भी पार कर गए। श्रीगंगानगर में पेट्रोल 104, अनूपपुर में 103.68, एमपी के भोपाल में 101.11, इंदौर में 101.18 और रीवा में 103.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोरोना काल में लोगों की आमदनी पह ले ही ठप हो चुकी है। उस पर तेल के दामों में आग से लोग बेहाल हैं।
उधर, कोरोना काल में सरसों के तेल के साथ नींबू और आंवला के दामों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। सरसों का तेल लगातार छलांग लगाते हुए 200 के पास चला गया। दरअसल इसके पीछे सोशल मीडिया पर चल रहे कुछ संदेश भी कारक हैं।