EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

चीन के खिलाफ सरकार के साथ है मायावती

  • 29-Jun-2020

नयी दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन के साथ चल रहे विवाद को लेकर राजनीति करने की कड़ी आलोचना करते हुए सोमवार को कहा कि देश की एकता और अखंडता के मुद्दे पर बसपा सरकार के साथ है। सुश्री मायावती ने यहां कहा कि सरकार को हर कीमत पर देश की आन बान शान की रक्षा करनी चाहिए और उनकी पार्टी इस मुद्दे पर सरकार को पूरा समर्थन देगी। उन्होंने कहा कि चीन के साथ चल रहे तनाव पर बसपा सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा को लेकर राजनीति नहीं की जानी चाहिए बल्कि समझदारी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और तनाव को कम करने में प्रयासरत है। सरकार को अत्याधिक सतर्क और सूझबूझ से देशहित में कदम उठाने की जरूरत है। बसपा नेता ने भरोसा जताया कि सरकार देश की आन, बान और शान के हिसाब से सही समय पर सही फैसला लेगी तथा देश की एक इंच जमीन भी किसी को कभी हड़पने नहीं देगी। चीन सीमा पर विवाद को लेकर कांग्रेस और उसके सहयोगी अन्य विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है , हालांकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने इस मुद्दे पर सरकार के रुख का समर्थन किया है।