EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मुरादाबाद में हस्तशिल्पियों को सशर्त प्रशिक्षण दिया जाएगा

  • 25-Jun-2020

मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में राष्ट्रीय एवं, राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों के लिए छह-छह माह अवधि के तीन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। जिसमें 10-10 हस्तशिल्प प्रशिक्षार्थियों को संबंधित कार्य में पुरस्कार प्राप्त हस्तशिल्पियों को बाजार की मांग के अनुरुप नवीन डिजाईनों के बनाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उद्योग विभाग के उपायुक्त अनुज कुमार ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि छह माह के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का अधिकतम 60,000 रुपये का भुगतान शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार कार्यालय द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त कार्यालय में आवेदन पत्र उपलब्ध कराने की अन्तिम तिथि 05 जुलाई है। श्री कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों के लिए स्वाबलंबन के दृष्टिगत, रोजगार के लिए सामूहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम (चार माह) के लिए मुरादाबाद जिले के अनुसूचित,व जनजाति के व्यक्तियों जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच की हो, को प्रशिक्षण के लिए 30 जून तक निम्न ट्रेंडो के आवेदन पत्र लिए जा सकते हैं। प्रशिक्षण अवधि का प्रत्येक प्रशिक्षार्थी को 1250 प्रतिमाह चार माह के लिए दिया जायेगा जिसमें जलपान एवं यात्रा भत्ता की धनराशि भी सम्मिलित है। उन्होंने बताया कि प्लाम्बरिंग, टेलरिंग एवं इलेक्ट्रोनिक आइटम रिपयेरिंग आदि ट्रेंड के लिए, आवेदन पत्र दो प्रतियों में सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए जिला उद्योग केन्द्र कार्यालय निकट 23 पीएसी कांठ रोड मुरादाबाद में 30 जून तक जमा करा सकते हैं।