EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

चीनी मीडिया ने जारी की वीडियो

  • 20-Feb-2021

ग्रीन इंडिया नई दिल्ली। चीन की सरकारी मीडिया ने पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारतीय सेना और चीन की सेना के बीच हुई झड़प की वीडियो फुटेज जारी की है। इसमें भारत के बीस सैनिक मारे गए थे। इससे पहले चीन ने गुरुवार को स्वीकार किया था कि उसके भी चार सैनिक इस झड़प में मारे गए थे।  चीन की तरफ से जारी किए गए वीडियो में इन चार सैनिकों को सलामी दिए जाने का दृश्य है। इस वीडियो में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प को भी दिखाया गया है। वीडियो में दोनों तरफ के सैन्य अधिकारी वार्ता करते भी दिख रहे हैं। चीन की तरफ से जारी वीडियो में भारत की तरफ इशारा करते हुए कहा गया है, अप्रैल के बाद से ही संबंधित विदेशी सेना पुराने समझौतों का उल्लंघन कर रही थी। उन्होंने पुल और सड़कें बनाने के लिए सीमा को पार किया और जल्दी-जल्दी टोही अभियान चलाए। वीडियो में कहा गया है, विदेशी सेना ने यथास्थिति में बदलाव के एकतरफ़ा प्रयास किए, जिसके नतीजे में बॉर्डर पर तनाव तेज़ी से बढ़ा। चीन ने कहा, समझौतों का सम्मान करते हुए हमने बातचीत से स्थिति को सुलझाने का प्रयास किया। जारी किए गए वीडियो में भारत और चीन के सैनिकों को रात के अंधेरे में एक-दूसरे से भिड़ते हुए दिखाया गया है। इसमें चीनी सैनिकों को एक घायल चीनी सैनिक को संभालते हुए भी दिखाया गया है। जारी किए गए वीडियो में चीन की सेना को मारे गए सैनिकों को सलामी देते हुए भी दिखाया गया है।