EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

मुजाहिदों को छोड़ दो वरना कई मंदिर व RSS दफ्तर उड़ा देंगे

  • 01-Aug-2021

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में कई मंदिरों और आरएसएस के दफ्तरों को 15 अगस्त से पहले उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला है। लखनऊ स्थित हनुमान मंदिर में मिले इस पत्र में आरएसएस कार्यालय और बड़े मंदिरों को निशाना बनाए जाने की बात कही गई है। मंदिर में मिले पत्र में लिखा गया है कि अगर 14 अगस्त की शाम तक पकड़े गए मुजाहिदों को रिहा नहीं किया गया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें। चिट्ठी लिखने वाले शख्स ने खुद को जेहाद समर्थक बताया है। मंदिर प्रशासन से जुड़े लोगों ने तुरंत ही पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों से संपर्क किया और इसकी जानकारी दी। मंदिर में धमकी भरा पत्र मिलने की खबर से पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। लखनऊ के अलीगंज स्थित नए हुनमान मंदिर में गुरुवार की शाम एक धमकी भरा पत्र मिला था। रजिस्टर्ड डाक से भेजा गया यह पत्र मंदिर प्रबंधक के नाम से आया है। पत्र जिस लिफाफे में आया, उस पर त्रिवेणीनगर के उपडाकघर की मुहर लगी है। पत्र भेजने वाले के नाम व पते के स्थान पर जोगिंदर सिंह, खदरा मदेयगंज लिखा हुआ है। पत्र में लिखा है कि जिन मुजाहिदों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें तुरंत रिहा कर दिया जाए, हमारी कौम के सब्र का इम्तिहान न लिया जाए।