EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

सदाबहार नगमों से यादगार बनी महफिल

  • 27-Feb-2021

ग्रीन इंडिया मेरठ। 'केडीएफ ग्रीन गर्ल' आद्या रस्तोगी का 5वां जन्मदिन गुरुवार को शास्त्रीनगर के राजवंश भवन में पूरे उल्लास के साथ मना। इस मौके पर आयोजित 'संगीत संध्या' ने समारोह को यादगार बना दिया। रसीला म्यूजिकल ग्रुप के चेयरमैन विकास रसीला ने एक के बाद एक सदाबहार नगमे सुनाकर समारोह में चार चांद लगा दिये। भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, वरिष्ठ नेता विनीत अग्रवाल शारदा, पथिक सेना के अध्यक्ष मुखिया गुर्जर, संयुक्त स्वास्थ्य निदेशक डॉ.राजकुमार, रवीश अग्रवाल, करुणेश नन्दन गर्ग, मुनीश योगी, आलोक सिसोदिया, कमलदत्त शर्मा, दीपक शर्मा, सरबजीत सिंह कपूर और आद्या के माता-पिता रोज़ाना खबर मीडिया ग्रुप के निदेशक एडिटर विभूति रस्तोगी, केडीएफ अध्यक्ष एडवोकेट हिना रस्तोगी आदि ने बिटिया का केक कटवाया। समारोह में वेंक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर अलका सिंह, इस्माइल इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल डा.मृदुला शर्मा, रुचि, शुचि, अरविंद रस्तोगी दीप, वरिष्ठ पत्रकार महेश रस्तोगी, रविन्द्र वर्मा, त्रिनाथ मिश्रा, मयंक अग्रवाल, सेंट्रल मार्केट अध्यक्ष किशोर वाधवा, पंकज बजाज, सुनील शर्मा, चिराग अग्रवाल, प्रदीप त्यागी, डॉ. पूनम गुप्ता, केडीएफ चेयरमैन सुनीता रस्तोगी, कृतिका रस्तोगी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। अंत में विभूति रस्तोगी व हिना रस्तोगी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए दिल से धन्यवाद दिया।