EMAIL

info@greenindiamedia.in
globemediahouse@gmail.com

Call Now

+91-9837408090

News Details

हाइटेंशन लाइन से टकराया ट्रक, तीन की मौत

  • 22-Jun-2020

मेरठ, भावनपुर के शेखपुर में हाईटेंशन तार सड़क पर काफी नीचे आ रहे थे। ट्रक सवार ने सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में साइड दी, जिसे लेकर ट्रक 11 हजार की लाइन में उलझ गया। ट्रक से आग की लपटे उठने लगी। चालक ट्रक से कूद कर भाग गया, जबकि ट्रक में सवार एक युवक जिंदा जल गया। ट्रक में आग लगते ही बाइक सवार का संतुलन भी बिगड़ गया। उसकी बाइक ट्रक में टकराने से धू धू कर जलने लगी। बाइक पर सवार दो लोग जिंदा जल गए, जबकि बाइक पर सवार एक महिला नीचे गिर जाने से बच गई। बाइक सवार एक रिश्तेदारी में लड़की देखने जा रहे थे। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। मृतकों की पहचान की जा रही है।